रयात बाहरा पैरामेडिकल साइंसेज विभाग में स्माइल डिजाइनिंग विषय पर सेमीनार

0
1237

होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के पैरामेडिकल साइंसेज विभाग में स्माइल डिजाइनिंग विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया जिस में बीएससी एम्एलएस ( मेडिकल लैब साइंसेज ) और बीएससी ओटीटी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी ) छात्रों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

– दांत की समस्याओं से पीड़ित लोग ‎आमतौर पर स्माइल डिजाइनिंग का विकल्प चुनते हैं – डॉ सुखमीत बेदी

इस मौके विभाग के प्रभारी व् दांतों के माहिर डॉ सुखमीत बेदी (गोल्ड मेडलिस्ट ) ने छात्रों को स्माइल डिजाइनिंग के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ सुखमीत ने बताया कि स्माइल डिज़ाइन ‎ ‎ट्रीटमेंट एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जो कुछ प्रक्रियाओं जैसे डेंटल ‎वेनेर्स कम्पोज़िट बॉन्डिंग, टूथ वाइटनिंग ‎और टूथ इम्प्लांट के ज़रिए आपकी मुस्कान की उपस्थिति को बेहतर बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि दांतों की सड़न, दांतों में ढीलापन, दाग-धब्बे और बैक्टीरियल प्लाक जैसी दंत समस्याओं से पीड़ित लोग ‎आमतौर पर इस उपचार का विकल्प चुनते हैं। इसके अलावा डॉ सुखमीत ने दांतों से जुड़ी अन्य बीमारियों के बारे भी छात्रों को अवगत करवाया। इस मौके प्रो शरणजीत , प्रो पूजा सम्याल , नवनीत सिंह के अलावा छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here