नकदी संकट से जूझ रहे पाक में सऊदी अरब करेगा एक अरब डॉलर का निवेश

0
261

इस्लामाबादः नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सऊदी अरब यहां एक अरब डॉलर का निवेश करेगा। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत के दौरान यह जानकारी दी।
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि किंग सलमान ने पाकिस्तान में एक अरब डालर का निवेश करने का निर्देश दिया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को यह जानकारी दी। टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने अपने देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here