वैष्णो धाम में रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी ने संजीव अरोड़ा की अगुवाई में लगाया विशेष जागरूकता सैमिनार

0
337

होशियारपुर : रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की तरफ से नेत्रदान पखवाड़े के तहत वैष्णो धाम स्थित कार्यालय में विशेष जागरूकता सैमिनार आयोजित किया गया। प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व चेयरमैन जे.बी बहल की अगुवाई में करवाए गए इस कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर जय किशन रौड़ी तथा कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर श्री जिम्पा की धर्मपत्नी विभा शर्मा, मेयर सुरिंदर कुमार, संदीप सैनी, रोहताश जैन, अजय मोहन बब्बी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्यातिथियों ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर जय किशन रौड़ी ने कहा कि रोटरी आई बैंक द्वारा नेत्रदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं तथा इस महान कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए सभी को अपना बहुमुल्य सहयोग देना चाहिए। कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने कहा कि रोटरी आई बैंक ने अपने कार्यों से शहर को पंजाब व देश भर में विशेष पहचान दिलवाई है। इनके प्रेरणा दायक कार्यों से प्रभावित होकर आज कई संस्थाएं नेत्रदान मुहिम के साथ जुडक़र कार्निया ब्लाइंडनेंस से पीडि़त लोगों को रोशनी प्रदान करने का पुण्य कार्य कर रहे हैं। श्री जिम्पा ने रोटरी आई बैंक के प्रधान संजीव अरोड़ा व चेयरमैन जे.बी बहल के सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए अपनी तरफ से आश्वासन दिया कि वह नेत्रदान महादान को सरकारी स्तर पर व्याप्क अभियान चलाने के लिए इसे सरकार के समक्ष उठाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने में सरकारी भागेदारी को जरुर यकीनी बनाने हेतु निर्देश जारी करेंगे। श्री जिम्पा ने रोटरी आई बैंक को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग देने का भरोस दिलवाया। इस दौरान श्री रौड़ी व जिम्पा ने नेत्रदानी और शरीर दान करने वाले परिवारों से भी भेंट की तथा जिन लोगों को आंखे लगाई गई उनसे भी मुलाकत करके उनका अनुभव सांझा किया। उन्होंने इन परिवारों धन्यवाद किया जिन्होंने मानवता की सेवा को सर्वोपरि मानकर यह कार्य किया। इस मौके पर महिमानों का स्वागत करते हुए संजीव अरोड़ा व जे.बी बहल ने बताया कि रोटरी आई बैंक द्वारा आज तक करीब 3600 लोगों के आप्रेशन करवाकर नई रोशनी प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में सोसायटी द्वारा संकारा आई अस्पताल लुधियाना के साथ करार किया गया है तथा अब उनकी टीम नेत्रदान लेने पहुंचा करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा इस मुहिम में लगी संस्थाओं को सहयोग मिलता है तो कोर्निया ब्लाइंडनेस पीडि़त लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर संकारा आई अस्पताल से विशेष तौर पर पहुंचे युनिट हैड रविंदरपाल चावला ने बताया कि उनके अस्पताल की देश भर में 12 शाखाएं हैं तथा जहां भी कोई नेत्रदान करेगा, सोसायटी द्वारा बताए जाने पर अस्पताल की टीम वहां पहुंचकर आंखे दान लेगी। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें रोटरी आई बैंक के साथ जुडक़र काम करने का मौका मिला है। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रिंसीपल डी.के शर्मा व मिनाक्षी मेनन ने किया। इस अवसर पर डा. जमील बाली, वैष्णो धाम के प्रधान शाम लाल की तरफ से सचिव विजय कश्यप व छोटा अश्विनी, प्रिंसीपल डी.के शर्मा, मिनाक्षी मेनन, कुलदीप राय गुप्ता, डा. तरसेम, डा. मनप्रीत, लोकेश खन्ना, अरुण जैन, रजिंदर मोदगिल,अमित नागपाल, अविनाश सूद, विजय अरोड़ा, तरसेम मोदगिल, जगदीश अग्रवाल, आज्ञापाल सिंह साहनी, बिंदू शर्मा, कमल खुराना, दीपक मेहंदीरत्ता, रमिंदर कुमार, प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा, प्रिंसीपल तजिंदर अरोड़ा, अनमोल जैन, ओंकार त्रेहन, पंडित सुरेश कपाटिया, कृष्ण गोपाल आनंद, सुरिंदर दीवान, रोहित अग्रवाल, रेणू कंवर, पूज वशिष्ट, अजय कपूर, एच.के नक्कड़ा, ओमेश राणा, धीरज शर्मा, अशोक मल्होत्रा, मनीश शर्मा आदि मौजूद थे।

फोटो कैप्शन:

सैमिनार का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा,डिप्टी स्पीकर जय किशन रौड़ी, साथ है संजीव अरोड़ा व अन्य।

– मुख्यातिथियों को सम्मानित करते हुए प्रधान संजीव अरोड़ा, जे.बी बहल व अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here