कल केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे PM मोदी

0
183

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दर्शन करेंगे। पीएमओ से राज्य सरकार को मोदी के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम मिल गया है। सरकार ने प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं।

पीएम मोदी 21 अक्तूबर को दिल्ली से विशेष विमान के जरिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे और वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से पौने 8 बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। लगभग आधा घंटे तक वे धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रस्तावित रोपवे का शिलान्यास करेंगे। मोदी शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन के बाद सरस्वती और मंदाकिनी नदी के तट पर बने आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। पूर्वाह्न 11.30 बजे वे धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। वहां मास्टर प्लान तक किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद चीन सीमा के अंतिम माणा गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बाइव्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों के विकास के लिए यह योजना शुरू की गई है। इसके बाद मोदी सेना के जवानों के साथ कुछ घंटे बिताएंगे। वे जवानों के साथ दिवाली भी मनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here