मॉस्को से आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए यात्री और क्रू मेंबर्स

0
178

नेशनल : मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट संख्या SU 232 दिल्ली एयरपोर्ट तड़के 3.20 बजे लैंड हुई। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया और इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई। फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स थे। विमान की जांच की गई जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलहाल तहकीकात जारी है।

अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

जानकारी के मुताबिक, देर रात 11.15 बजे सूचना मिली थी कि मॉस्को से 3:20 बजे दिल्ली आ रही फ्लाइट नंबर SU 232 में बम है। विमान में बम की सूचना मिलने के बाद सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें एयरपोर्ट पर तैनात की गईं। विमान को रनवे 29 पर उतारा गया और सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा। विमान की गहन चेकिंग की गई लेकिन इसमें कोई बम नहीं मिला। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

ता दें कि कुछ दिन पहले ही ईरान के महान एयर के विमान में लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोस से बम होने की सूचना मिली थी। भारत की ओर से जयपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प दिया गया था। लेकिन पायलट ने विमान को उतारने से मना कर दिया था, इसके बाद विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर उड़ता रहा। भारतीय एयरफोर्स ने सुखोई लड़ाकू विमान इसके पीछे लगा दिए थे। ईरान से हरी झंडी मिलने के बाद विमान को चीन के लिए रवाना किया गया था। हालांकि बाद में विमान में बम होने की सूचना झूठी निकली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here