संगरूर : जिला जेल में बंद नाभा जेल ब्रेक कांड मामले में नामजद गैंगस्टर अमनदीप सिंह ढोटियां ने शनिवार रात्रि अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। किंतु गनीमत रही कि मौके पर मौजूद जेल स्टाफ को मौके पर इसकी भनक लग गई व कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच गैंगस्टर अमनदीप सिंह को सिविल अस्पताल संगरूर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे उपचार दिया। कुछ समय के बाद ही पुलिस उसे उपचार उपरांत जिला जेल संगरूर वापस ले गई। जिला जेल संगरूर के सहायक सुपरिडेंट राम लाल की शिकायत पर थाना सिटी-वन संगरूर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने का केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।