बांग्लादेश में 2015 के मस्जिद पर हमले के आरोपी पांच आतंकवादियों को मौत की सजा

0
225

इंटरनेशनल :  बांग्लादेश के एक न्यायाधिकरण ने सात साल पहले दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव के पास एक प्रमुख नौसैन्य ठिकाने के अंदर स्थित एक मस्जिद पर बम हमले के लिए प्रतिबंधित जेएमबी संगठन के पांच आतंकवादियों को बुधवार को मौत की सजा सुनाई। जिन आतंकवादियों को मौत की सजा सुनायी गई है उनमें एक पूर्व नौसैनिक भी शामिल है। अदालत के अधिकारियों ने कहा कि चटगांव आतंकवाद रोधी न्यायाधिकरण के न्यायाधीश अब्दुल हलीम ने फैसला सुनाया।

फैसला सुनाये जाने के दौरान पांच में से चार दोषी कटघरे में थे। फैसला पांचवें आतंकवादी की अनुपस्थिति में सुनाया गया क्योंकि वह अभी फरार है। सभी दोषी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से संबद्ध हैं। न्यायाधीश ने मौत की सजा सुनाते हुए उनमें से प्रत्येक पर 50,000 टका का जुर्माना भी लगाया। न्यायाधीश ने अपनी टिप्पणी में कहा कि दोषियों का एक नौसैनिक अड्डे के अंदर आतंकवादी कृत्य बांग्लादेश की स्वतंत्रता और संप्रभुता पर हमला करने के समान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here