कर चोरी पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, क्रशर उद्योग को 3.66 करोड़ का जुर्माना

0
243

ऊना : टैक्स को लेकर लग रही चपत पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक क्रशर उद्योग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अमल में लाया है। इस मामले में हरोली विस क्षेत्र में स्थित 3 यूनिट की एक क्रशर फर्म को 3 करोड़ 66 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं सभी यूनिट की नए सिरे से जांच भी की जाएगी। आबकारी विभाग ने भी उजागर किया है कि खनन माफिया जिले में बड़े स्तर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। दरअसल 9 टन का माल दर्शाकर इसी वजन के हिसाब से टैक्स बनाकर 80 टन वजन का माल ले जाया गया, जिसकी विभाग ने फिजिकल असैसमैंट की और पूरा मामला पकड़ में आया। इसके बाद अब विभाग ने उक्त जुर्माना लगाया है।

विभाग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग के संयुक्त आयुक्त राकेश कुमार भारतीय ने कहा कि 9 महीने तक इस मामले की जांच की गई और एक-एक तथ्य को खंगाला गया। इसके बाद क्रशर फर्म की 3 यूनिट को उक्त जुर्माना किया गया है। क्रशर से निकलने वाली गाड़ियों के बिल व अन्य दस्तावेजों को क्रॉस चैक किया गया। भारतीय ने कहा कि इस उद्योग से नियमों को ताक पर रखकर खनन सामग्री को बाहर भेजा जा रहा था, जिसके चलते जुर्माना किया है। जुर्माना राशि अदा करने की समय सीमा भी आने वाले 2 दिनों में समाप्त हो रही है। इसके बाद रिकवरी का प्रोसैस शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खैर से जुड़े कत्था मामलों में लगभग डेढ़ करोड़ का जुर्माना लगाया गया है और हर तरह के पहलुओं की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here