सरकारी विघ्नों के बावजूद भाजपा ने चुनाव  प्रचार के लिए आखिरी दिन निकाली विशाल पदयात्रा

0
1110

होशियारपुर : आज रामलीला ग्राउंड  में हजारों की जनसंख्या में एकत्रित  भाजपा कार्यकर्ता व होशियारपुर वासियों ने श्री तीक्ष्ण सूद  के पक्ष में भारी पदयात्रा निकाली जो बड़े  हनुमान मंदिर से गऊशाला  बाजार, घंटाघर,कमेटी बजार तथा नई अबादी  होते हुए अपने  गंतव्य स्थान पर पहुंची।  इस यात्रा में भाजपा के  राष्ट्रीय नेता केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश   व हिमाचल प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना  भी उपस्थित रहे।  भाजपा नेताओं ने अपने ब्यानों में कहा कि कांग्रेस सरकार के विधायक व पूर्व मंत्री के चहेते अधिकारिओं जिन्हें उस ने होशियारपुर में तैनात करवाया था ने बेबजह रैली में अड़चने डाली।  इससे पहले केजरीवाल तथा चब्बेवाल के कांग्रेसी उम्मीदवार ने अपनी रैलिओं में वाहनों को शामिल किया था।  भाजपा की रैली में उन्होंने किसी भी वाहन को शामिल नहीं होने दिया। जबकि 200 से अधिक ट्रेक्टर  व 2000 से अधिक मोटर साईकलों  व स्कूटरों के साथ इस रैली को निकालने की योजना बनाई  थी।
भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, विजय पठानिया, सतीश बावा आदि ने सरकारी अफसरों की घोरनिंदा करते हुए इसे असवैधानिक  व तानाशाहीपूर्ण बताया।  इस मौके पर रमेश ठाकुर, अशोक कुमार, अमरजीत लाडी,पाल सिंह,सुरेश भाटिया बिट्टू, पार्षद सुरिंदर पाल भट्टी, गुरप्रीत कौर, नरिंदर कौर,गीतिका अरोड़ा, संजू अरोड़ा, सुखवीर सिंह नंदन, विजय अग्रवाल, गोपी चंद कपूर, बलवीर सिंह सैनी, दिनेश वालिया, आनंदवीर सिंह,कृष्ण अरोड़ा,विपन वालिया, विपुल वालिया, अर्चना जैन, राकेश सुरी,गुरजीत सिंह सुरी,रजत ठाकुर, जिंदु सैनी, राजा सैनी, विशु परमार, वरुण कैंथ, हरप्रीत कैंथ, अश्वनी गैंद, अनीता जस्वाल, अखिल सूद, जिवेद सूद, मेघा सूद, अमिता सूद, उमा नागी, पंडित ओंकार नाथ, चन्दर शेखर तिवाड़ी, हरमन वालिया, यशपाल शर्मा, पूजा सभरवाल, अश्वनी ओहरी, सुमित ओहरी, कमलजीत सेतिया, नेहा तनेजा, साक्षी ओहरी, रोहित मेहता, रिचा सूद, सुनीता, संतोष कुमारी पल्वी, बिंदु सूद, रूबल, पुनीत, विनि मेहता, कुलजीत सिंह, मलकीत सिंह, कुलविंदर सिंह, मनोज सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here