विखरने लगा कांग्रेस का कुनवा -पूर्व पार्षद कमलजीत कम्मा कांग्रेस छोड़ आप में शामिल

0
755

होशियारपुर। हैप्पी कलेर। आगामी विधानसभा चुनावों में होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी को आज उस समय भारी बल मिला जब पूर्व पार्षद कमलजीत कम्मा कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी मे शामिल हो गए कम्मा को आम आदमी पार्टी के होशियारपुर लोकसभा इंचार्ज तथा द्वारका से पार्टी विधायक विनय मिश्रा ने होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा की हाजिरी में पार्टी में शामिल किया कमलजीत कम्मा गुर्जर महासभा के प्रमुख नेता है तथा बिरादरी पर उनकी अच्छी पकड़ है

इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर तथा दिल्ली में पार्टी ने जो काम करके दिखाया है उसको देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई पार्षद आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे क्योंकि कांग्रेस लोगों का विश्वास खो चुकी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल तक लोगों की अनदेखी की इसलिए लोग अब कांग्रेस की अनदेखी करने का मन बना चुके हैं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग का ध्यान रखती है यही कारण है कि आम आदमी पार्टी का काफिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कमलजीत कम्मा ने कहा कि वह होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए दिन रात एक कर देंगे इस मौके पर ब्रह्म शंकर जिंपा ने कमलजीत कम्मा का स्वागत करते कहा कि उन जैसे मेहनती लोगों का कांग्रेस छोड़ कर आना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस का जहाज विधानसभा चुनावों में डूबने वाला है लोग अब आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं इस मौके पर विनय मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं दिल्ली में लगातार बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी का सरकार बनाना बहुत महत्वपूर्ण बात है क्योंकि देश की राजधानी में लोग काम को देखकर मतदान करते हैं उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी के पक्ष में आंधी चल रही है जिसके आगे कांग्रेस भाजपा तथा अकाली दल कहीं भी टिक नहीं पाएंगे उन्होंने कहा कि वह होशियारपुर से ब्रह्म शंकर जिंपा भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करके जे सीट आम आदमी पार्टी की झोली में डालेंगे। इस मौके पर बिंदु शर्मा , सुमेश सोनी के अलावा पार्टी के वालंटियर्स भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here