लाली बाजवा जैसे टकसाली नेताओं के कारण अकाली दल आज भी मजबूत-हुसैनपुर

0
113

होशियारपुर। टकसाली अकाली नेताओं ने हमेशा पार्टी की भलाई के लिए काम किया और अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी जतिंदर सिंह लाली बाजवा जैसे टकसाली नेताओं की बदौलत ही आज भी शिरोमणि अकाली दल का केडर जमीनी स्तर पर मजबूती से खड़ा है, यह प्रगटावा यूथ अकाली दल शहरी अध्यक्ष नियुक्त किए गए

  • यूथ अकाली दल के शहरी अध्यक्ष का लाली बाजवा के नेतृत्व में सममान

 

अमरिंदर सिंह हूसेनपुर ने यहां लाली बाजवा के घर पर आयोजित एक सममान समारोह के दौरान किया। इस मौके पर लाली बाजवा ने अध्यक्ष हुसैनपुर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यूथ अकाली दल और सीनियर विंग के बीच तालमेल पहले से भी ज्यादा बढ़ाया जाएगा और पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की बात को घर-घर पहुंचाया जाएगा । लाली बाजवा ने कहा कि पार्टी की युवा शाखा और वरिष्ठ नेतृत्व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, लेकिन जब ये दोनों एक साथ काम करते हैं तो पार्टी पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ती है और मजबूत पक्ष ही लोगों के मुद्दों को सुलझाने का साहस रखता है। इस मौके पर अमरेंद्र हुसैनपुर ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जल्द ही यूथ अकाली दल का शहरी संगठन बनाया जाएगा और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने लाली बाजवा से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर रणधीर सिंह भारज अध्यक्ष सिटी सर्कल-2, सतविंदर सिंह आहलूवालिया, एडवोकेट शमशेर सिंह भारद्वाज, प्रभपाल सिंह बाजवा, जपिंदर अटवाल, सफी हीर आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन-अमरेंद्र हुसैनपुर को सममानित करते हुए लाली बाजवा व अन्य नेता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here