हथियार डील के बाद अमेरिकी ने अब बाढ़ पीड़ितों के लिए पाक भेजा राहत सामग्री का विमान

0
196

इस्लामाबादः अमेरिका ने पाकिस्तान को हथियारों के लिए विशालकाय पैकेज की घोषणा के बाद अब बाढ़ से प्रभावित पाकिस्तानियों के लिए कई टन राहत सामग्री भेजी है। दो और अमेरिकी सैन्य विमान रविवार को ये राहत लेकर दक्षिणी सिंध प्रांत में उतरे। पाकिस्तान का यह प्रांत बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता सैफ उल्लाह ने कहा कि प्रत्येक विमान में लगभग 35 टन राहत सहायता थी, जिसे विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा प्रांत में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विमान सिंध के सुक्कुर हवाई अड्डे पर उतरा और बृहस्पतिवार से शुरू हुआ अमेरिकी अभियान 16 सितंबर तक जारी रहेगा।

पाकिस्तान को इस साल जून के मध्य मे शुरू हुई अत्यधिक भारी मॉनसूनी बारिश का सामना करना पड़ा है। कई अधिकारियों और विशेषज्ञों ने बारिश और इसके चलते आयी बाढ़ के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को भारी मात्रा में सहायता भेजने का आह्वान किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here