भालू के डर से खाई में गिरीं 600 भेड़-बकरियों की मौके पर ही मौत

0
263

रोहड़ू : रोहड़ू क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंद्रनाहन के गालटी थाच में भालू के हमले से बचने के लिए डरकर भागीं करीब 600 भेड़-बकरियों के खाई में गिरने से मौत हो गई। भेड़-बकरियां पेखा क्षेत्र के भेड़ पालकों की बताई गई हैं, जिन्हें चराने के लिए गालटी थाच ले जाया गया था। बताया जाता है कि भेड़-बकरियों के इस झुंड पर जब एक भालू ने हमला करना चाहा तो भेड़-बकरियों में भगदड़ मच गई, जिससे साथ लगती पहाड़ी से करीब 600 भेड़-बकरियां नीचे नाले में जा गिरीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उपमंडलाधिकारी रोहड़ू सन्नी शर्मा ने बताया कि खाई में गिरने से सैंकड़ों भेड़-बकरियों की मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से टीम को मौके पर भेज दिया गया है, जो नुक्सान का जायजा लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here