23 फरवरी को श्री भगवान परशुराम सेना का महिला विंग आयोजित करेगा 46वां निशुल्क मेडिकल शिविर

    0
    194

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) श्री भगवान परशुराम सेना की महिला विंग की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति विजय लक्ष्मी ने बताया कि 46वां नि:शुल्क मैडिकल कैम्प 23 फरवरी को सेना द्वारा केशो मन्दिर में लगाया जा रहा है। यह कैम्प 23 फरवरी दिन रविवार को 10 बजे सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक मैडिकल कैम्प केशो मन्दिर नई अबादी में लगाया जाएगा। उपस्थित श्रीमति सरिता शर्मा एवं श्रीमति ममता भल्ला ने बताया कि इस कैम्प में डॉ. रमन अत्री (कैंसर स्पैशलिस्ट) की अगुवाई में हड्डीयों के माहिर और महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा रोगियों की जाँच करेगी। कैम्प में विशेषज्ञों की टीम द्वारा ब्लड, शुगर के फ्री टैस्ट के साथ-साथ फ्री मैडीसन भी उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य रहने सम्बन्धि उचित जानकारी भी दी जाएगी। श्रीमति प्रीत कौर, श्रीमति सपना भल्ला, श्रीमति किरती शर्मा, श्रीमति वनिता शर्मा, श्रीमति प्रियंका वर्मा ने बताया कि सेना द्वारा निरन्तर समाज की भलाई के लिए जागरूकता अभियान के तहत शहर कि विभिन्न स्थानों पर इसी तरह कैम्प लगाए जाते हैं। उन्होंने शहर वासियों से अपिल करते हुए कहा कि इस कैम्प में उपस्थित होकर कैम्प में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here