सोशल वेलफेयर सोसायटी ने वृक्ष लगाओ- जीवन बचाओ प्रोग्राम के तहत किया पौधारोपण

    0
    124

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    हेल्थ एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजु गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे वृक्ष लगाओ – जीवन बचाओ प्रोग्राम के अंतर्गतब आज सरकारी एलिमेंट्री स्कूल अस्लामावाद में दिनांक 3-अगस्त 2021 को वृक्ष लगाकर होशियारपुर में वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।

    संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार ने बताया कि जिले में सभी सरकारी स्कूलो व आंगनबाड़ी केंद्र व खाली पड़ी सरकारी जमीनों व अन्य अलग-अलग स्थानों पर होशियारपुर जिले में पौधारोपण किया जायेगा। साथ ही साथ स्कूल के अध्यापक, बच्चो, व पिंड के लोगो को वृक्ष लगाने के लिये जागरूक भी किया जाएगा। जिला कोऑर्डिनेटर आरती ठाकुर ने बताया कि पर्यावरण हमारे लिए कितना उपयोगी हैं शायद इस कोरोना काल मे सभी ने देख लिया होगा यदि इस स्थिति के गुजरने के बाद भी हम सभी वृक्षों का कटान करते रहे और प्रकृति को नष्ट करते रहे तो एक ना एक दिन हम सब का जीवन सदैव के लिए नष्ट हो जाएगा क्योंकि जो आक्सीजन हम सभी ग्रहण करते हैं जो हमारे लिए प्राणवायु का काम करती हैं। आज उसी पर्यावरण की मदद से हमको मिली हैं और उसने हमारी मदद की हैं यदि आज भी हम यह पर्यावरण उजाड़ने पर लगे रहे तो एक दिन यह प्रकृति तो हमें नहीं मिलेगी साथ ही यह जो जीवन हम देख रहे हैं इससे भी हम वंचित हो जाएंगे।प्रिंसिपल सतवीर कौर ने सभी से अपील की, कि प्रत्येक व्यक्ति साल में एक वृक्ष अवश्य लगाए जिससे पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ रहे। लोगों को जागरुक किया कि सभी को एक पौधा जरूर लगाना हैं जिससे कि हमारा पर्यावरण फिर से चमचमाता हुआ नजर आए और हमारी प्रकृति की हरी-भरी शोभा से हम सभी को प्राणवायु पर्याप्त मात्रा में मिल सकें। जिससे हमारा जीवन जो आज संकट से गुजर रहा हैं आगे उस से मुक्त हो सकें। आज जिस प्रकृति की वजह से हमको इस कोविड-19 से मुक्ति मिल सकी और प्राण वायु की आवश्यकता कितनी अहम हैं यह भी हमने इस कोविड-19 के समय में सीखा और देखा। अब हमें खुद के लिए नहीं अपने बच्चों के लिए अपने परिवार के लिए 1-1 पौधा अवश्य लगाना है गांव के लोगों से अपील की गई।

    इस मौके पर सुनीता अरोड़ा, अनिता गिल, ममता रानी, अदिति ठाकुर, अरमान, रजनी, अजय उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here