रयात-बाहरा में 24 सितंबर को लगेगा मैगा रोजगार मेला

    0
    157

    होशियारपुर (शाम शर्मा ) जिला प्रशासन की ओर से मैगा रोजगार मेले लगाए जा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा सकें। यह जानकारी एस.डी.एम. अमित सरीन ने रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में 24 सितंबर को लगने वाले मैगा रोजगार मेले की तैयारियों संबंधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पहला मैगा रोजगार मेला मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में 20 सितंबर को लगाया गया था, जिसमें सैंकड़ों नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए गए। इसी कड़ी में दूसरा मैगा रोजगार मेला 24 सितंबर रयात-बाहरा में व तीसरा मैगा रोजगार मेला 27 सितंबर को मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में लगाया जा रहा है।
    एस.डी.एम. श्री अमित सरीन ने कहा कि रयात-बाहरा में लगने वाले रोजगार मेले में वर्धमान यार्नस एंड ट्रेडस, जी.एन.ए. एक्सल, इंफोटैक, लीडिंग ई-कामर्स, सी.एस.सी, सोनालिका,एल.आई.सी.,जस्ट डायल, वर्मा हुंडई, लिबड़ा आटोमोबाइल, भारती एक्सा लाइफ, हाकिंस प्रेशर कुकर आदि प्रमुख कंपनियों के अलावा विभिन्न अस्पताल, स्कूल आदि को बुलाया गया है, जो कि मौके पर ही रोजगार देने के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि मैगा रोजगार मेले संबंधी जागरु कता वैन के माध्यम से पूरे जिले के नौजवानों को जागरु क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों में हजारों नौजवानों को उनकी योज्यता अनुसार विभिन्न संस्थानों में नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों में दिव्यांगजन की सुविधा के लिए विशेष काउंटर भी लगाए जाएंगे। अमित सरीन ने बताया कि इन रोजगार मेलों में नौजवानों की विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट के अलावा स्व रोजगार के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को इन रोजगार मेलों का लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में साफ्ट स्किल कोर्स शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 100 घंटों के साफ्ट स्किल कोर्स संबंधी ट्रेनिंग बिल्कुल नि:शुल्क दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी इंटरव्यू के समय नौजवानों के अंदर आत्म विश्वास भरने के लिए यह कोर्स काफी सहायक साबित होगा। इस मौके पर जिला रोजगार सृजन व ट्रेनिंग अधिकारी गुरमेल सिंह, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here