पेंटिंग बनाकर सेंट सोल्जर के छात्रों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश :

    0
    134

    माहिलपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    माहिलपुर : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में विश्व पर्यावरण दिवस को समर्पित आनलाइन चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्रों ने अलग-अलग प्रकार के रंगबिरंगे चार्ट बनाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पौदे लगाने, प्रदूषण नियंत्रित करने व पानी बचाने का होका दिया।

    इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने छात्रों के नाम अपने संदेश में कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना हैं। धरती पर पीने वाले पानी के स्रोत दूषित हो रहे हैं। प्लास्टिक के प्रयोग से धरती पर प्रदूषण बढ़ रहा हैं। ई-कचरा भी पर्यावरण को दूषित कर रहा हैं। पर्यावरण सरंक्षण किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हैं। इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने सभी छात्रों को समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here