नैशनल कोचिंग कैंप के चौथे दिन डा. जौहल ने दिया बच्चों को दिया दो लाख का चैक

    0
    130

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ): जेएसएस आशा किरण स्कूल में डिस्टिक स्पैशल ओलंपिक्स एसोसिएशन होशियारपुर और स्पैशल ओलंपिक्स भारत पंजाब चैप्टर के सहयोग से छह दिवसीय नैशनल कोचिंग कैंप के चौथे दिन एमडी जोहल मल्टीस्पैशलेटी अस्पताल रामामंडी डाक्टर बी एस जौहल मुख्य मेहमान थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्कूल में पौधारोपण किया। स्पैशल बच्चों ने मुख्यमेहमान बीएस जौहल को फूलों का बूके देकर उनका स्वागत किया। आशादीप वेल्फेयर सोसायटी के मैंबर कर्नल गुरमीत सिंह ने डा. बीएस जौहल का स्वागत किया और बताया कि आज से दो वर्ष पहले डा. जौहल ने स्कूल का विजीट किया था और स्कूल की गतिविधियों को देख कर हर वर्ष दो लाख रूपये देने की घोषणा की थी। उन्होंने डा. जौहल के इस सहयोग की प्रशंसा की। प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत सिंह सचदेवा ने नैशनल कोचिंग कैंप व इवेंट की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया इस इवेंट में 250 एथलीट अलग अलग राज्यों से भाग ले रहे है जिनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था स्कूल में ही की गई है। उन्होंने बताया कोच बच्चों को टेबल टैनिस के नियमों की जानकारी दे रहे है। इस टै्रनिंग कैंप बच्चों के टेबल टैनिस मुकाबले करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया ट्रैनिंग के बाद भारतीय टेबल टैनिस टीम की स्लेक्शन के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इस दौरान डा. जौहल ने आशादीप वेल्फेयर सोसायटी के कामों की प्रशंसा की और स्पैशल बच्चों ने कल्चर प्रोग्राम भी पेश किया। डा. जौहल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और दो लाख की राशि का चेक भेंट किया। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत सिंह महेडू ने मुख्यमेहमान का धन्यवाद किया। स्कूल प्रबंधक समिति की तरफ से मुख्य मेहमान को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर हरबंस सिंह, मस्तान सिंह ग्रेवाल, राम कुमार, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, कर्मजीत सिंह, रवि कुमार, हरीश शर्मा, सुखराम, सुखविंदर सिंह, शीतल नेगी, अंजू सैनी, प्रिं. शैली शर्मा तथा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here