धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा रघुनाथ मंदिर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया

    0
    179

    होशियारपुर, (रविंदर) :

    धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब द्वारा हरियाणा रोड स्थित रघुनाथ मंदिर में प्रधान सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मंडल के सरपरस्त पुरुषोत्तम दास ने किया। इस मौके पर वैद्य सुमन कुमार सूद ने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का प्रसार करना हैं। उन्होंने कहा कि जिन बीमारियों का इलाज दूसरी चिकित्सा पद्धतियों में नहीं हैं उनका इलाज भी आयुर्वेद से संभव हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। लोग दूसरी चिकित्सा प्रणालियों से इलाज करवाने के बाद आयुर्वेद की तरफ आते हैं। अगर वह पहले ही आयुर्वेद की तरफ आए तो उन्हें जल्द आराम मिल सकता हैं। चिकित्सा शिविर के दौरान 175 लोगों का निरीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।कैंप के दौरान वैद्य इकबाल सिंह मठारू, परमजीत सिंह, कृष्ण गोपाल, धर्मेंद्र, इंदरजीत कौर, चारु वालिया, रविंदर लोचन, चमन लाल, परविंदर कौर, पूनम, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, पुष्पिंदर कौर आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here