टोल प्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब ने वर्करों को काम से हटाने संबंधी समूह किसान संगठनों को सौंपा ज्ञापन

    0
    174

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे मजदूरों को काम से हटाने संबंधी टोल प्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब ने समूह किसान संगठनों को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संगठनों द्वारा पंजाब के सभी टोल प्लाजे 12 अक्तूबर 2020 को बंद कर दिए गए और टोल प्लाजे चला रही कंपनियों द्वारा अलग-अलग हिदायतों द्वारा मुलाजिमों को कम वेतन देने के फैसले लिए जा रहे हैं। टोल प्लाजा पर काम कर रहे मजदूर मुलाजिम अपने परिवारों सहित जिस दिन से संघर्ष चलता आ रहा हैं उस दिन से किसानों का साथ दे रहे हैं।

    टोल प्लाजा कंपनियों द्वारा 18 मार्च को अपने कार्यालय को ताले लगाकर घर जाने का फैसला लिया गया हैं। जिससे पंजाब भर में टोल प्लाजों पर काम कर रहे हजारों मुलाजिम बेरोजगार हो जाएंगे। जिनका गुजारा पिछले 15 वर्षों से इसी काम से चल रहा हैं। उन्होंने संगठनों से अपील की कि योग्य प्रणाली द्वारा अपनी यूनियन से हमारे मुलाजिमों के हक में फैसला लेकर दिया जाए ताकि मुलाजिम बेरोजगार होने से बच सकें। गौरतलब है कि पंजाब के सभी टोल प्लाजे पंजाब सरकार की देख-रेख में चल रहें हैं और पंजाब सरकार हमेशआ किसानों के साथ खड़े होने का दावे करती आ रही हैं।

    इस अवसर पर कुलवंत सिंह सैनी, रोशन लाल, प्रधान कुलविंदर लाल, जगतार सिंह, कपिल देव, लाचोवाल टोल प्लाजा कुलविंदर सिंह, अशोक कुमार, दसूहा टोल प्लाजा मलकीत सिंह, इंद्र सिंह, जगजीत सिंह गिल, घुम्मन, जौहल, दीवाना, नंबरदार आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here