जागरूकता के बिना नहीं काबू पाया जा सकता कोरोना पर: नीति तलवाड़

    0
    147

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से अपने पांव पसार रही हैं और इस का बहुत बड़ कारण जन मानस का बीमारी के प्रति संजीदा न होना हैं। उपरोक्त शब्द भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवाड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा व भाजपा महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश अध्यक्षा मोना जायसवाल के दिशा निर्देशों अनुसार खेत मजदूर भाई बहनों को मास्क बांट व उन्हे कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि पूरे देश में आज कोरोना की दूसरी लहर के चलते केंद्र व राज्य सरकारों को सख्त कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं, जिस का सीधा प्रभाव आम जन मानस पर पड़ रहा हैं। पर सह भी सत्य हैं कि आम जन मानस की लापरवाही से बीमारी का प्रसार ज्यादा हो रहा हैं।नीति तलवाड़ ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा पंजाब पूरे प्रदेश में इंसानी जिंदगियों को बचाने के लिए घर घर जा कर एक बार फिर लोगों को कोरोना महामारी रोकने के लिए नियमों को अपनाने की अपील कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हमारे खेतों में आलू की पुटाई चल रही हैं, पर देखने में आया हैं कि पुटाई करने वाले मजदूर मास्क इत्यादि का प्रयोग नहीं कर रहे। इस लिए पहले चरण में इन मजदूर भाई बहनों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हे मास्क व सैनाटाईकार वितरण का कार्य शुरू किया गया हैं।

    इस अवसर पर सुषमा सेतिया, रजनी तलवाड़, गुरमिंदर कौर लाडी, बलवीर सिंह फौजी, प्रवीण सैनी, बिंदर पाल आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here