खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचने वाले पैरा-एथलीटों को किया सम्मानित

    0
    115

    होशियारपुर, (रविंदर) :

    केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 5 स्वर्ण और 8 रजत सहित कुल 19 पदक जीत कर इतिहास रचने वाले भारत के पैरा- एथलीटों को सम्मानित किया। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक एवं पैरालंपिक संघ के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर खेल विभाग के सचिव रवि मित्तल, युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव ऊषा शर्मा तथा मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी पर उपस्थित थे।

    अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत के पैरा एथलीटों के टोक्यो पैरालंपिक खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं जिससे भारत का कद पूरे विश्व में बड़ा हैं। हमारे खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि हम भी किसी से कम नहीं हैं, भारत के मुकुट पर खेलों में जीते मेडल रतन के रूप में भाता माता की शोभा बढ़ा रहे हैं। आने वाले समय मे हमारे खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करेंगे एसा मुझे पूरा विश्वास हैं।अनुराग ठाकुर ने सभी पैरा एथलीटों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। ठाकुर ने कहा, ‘मुझे याद हैं 2016 के पैरालंपिक में, भारतीय दल के 19 पैरा- एथलीटों ने भाग लिया था, जबकि इस साल देश ने 19 पदक जीते हैं। आपने हमें दिखाया कि मानवीय भावना सबसे शक्तिशाली हैं। हमारी पदक तालिका में लगभग पांच गुना वृद्धि हुई हैं। पहली बार हमने टेबल टेनिस में पदक जीते हैं, तीरंदाजी में कई पदक जीते हैं, कैनोइंग और पावरलिफ्टिंग में पहली बार प्रतिस्पर्धा की हैं। हमने दो विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की तथा हमने और भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। भारत के पैरा- एथलीटों ने एक आदर्श पोडियम फिनिश दिया।’ ठाकुर ने कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए एथलीट्स को सहायता देने में सरकार के दृष्टिकोण में एक परिवर्तनकारी बदलाव आया हैं।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here