अरोड़ा की ओर से वार्ड नंबर 27 में गली के कार्य की शुरुआत

    0
    168

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 27 में बिल्ले वाली गली में प्रीमिक्स डालने के कार्य की शुरुआत करते हुए कहा कि होशियारपुर के हर वार्ड में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर निवासियों के लिए बुनियादी प्राथमिक सुविधाएं यकीनी बनाई जा रही हैं ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि वार्ड नंबर 27 में इस गली के कार्य को जल्द से जल्द मुकम्मल करवा कर लोगों को बड़ी सुविधा प्रदान करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के अनुसार इलाके में गलियां, सडक़ें, ओपन जिम की स्थापना के अलावा कई तरह के विकास कार्य शुरु किए गए हैं, जिनके मुकम्मल होने से इन क्षेत्रों की नुहार बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के लगभग सभी वार्डों में जरुरी विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

    इस मौके पर कृष्ण लाल, सुखविंदर सिंह, लखवीर सिंह, जगत सिंह, सुरजन सिंह, कुलविंदर सिंह हुंदल, दलजीत सिंह, मनिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here