अंतर्राष्ट्रीय रैफरी शिहान जगमोहन विज इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप के रैफरी पैनल में शामिल

    0
    166

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच शिहान जगमोहन विज ने एक बार फिर कराटे के क्षेत्र में पंजाब का नाम गौरवान्वित किया है । साउथ एशियन कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष हंशी भरत शर्मा और वर्ल्ड कराटे फेडरेशन और एशियन कराटे फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शिहान लिखा तारा ने वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड जज जगमोहन विज को चेन्नई (तमिलनाडु) में होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप और गोवा में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित कराटे प्रतियोगिता प्रेसिडेंट कप के रैफरी पैनल में शामिल किया है । उल्लेखनीय है कि पंजाब ,चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर इत्यादि राज्यों से इस रेफरी पैनल में चुने जाने वाले वह अकेले रेफरी हैं, जिन्हें काता और कुमिते स्पर्धाओं के निर्णायक मंडल में शामिल किया गया है। इसके पश्चात पटना में पच्चीस लाख की इनामी राशि वाले रिपब्लिक कप ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के रेफरी कमीशन में भी जगमोहन विज की नियुक्ति की गई है। शिहान जगमोहन विज ने इस जिम्मेवारी और किए गए विश्वास के लिए वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमीशन के सदस्य हंशी भरत शर्मा ,‌कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रैफरी कमीशन के चेयरमैन शिहान प्रेमजीत सेन और वाइस चेयरमैन शाहीन अख्तर का धन्यवाद किया और कहा कि वह हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ देकर खिलाड़ियों को निष्पक्ष निर्णय दे अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here