सेंट सोल्जर ने शुरू किया मास्टर्स इन मेडिकल लैब साइंस कोर्स

    0
    147

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    कोविड-19 महामारी के दौरान मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट प्रोफेशनल की कमी देखने को मिली वही साथ ही युवा पीढ़ी में लोगों के प्रति सेवा करने की भावना भी देखने को मिली हैं और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट प्रोफेशनल बन लोगों के लिए काम करने की तरफ भी रुझान बढ़ा हैं। जिसे देखते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा एम.एससी मेडिकल लैब साइंस (एमएलएस) का कोर्स इस वर्ष से शुरू किया हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित हो रहा हैं और मेडिकल लैब कोर्स कर छात्र एक बेहतरीन प्रोफेशनल बन सकते हैं।चोपड़ा ने बताया कि इससे पहले संस्था द्वारा बी.एससी एमएलएस कोर्स करवाया जा रहा और भारी डिमांड को देखते हुए एमएससी की शुरुयात की गई हैं। उन्होंने बताया कि कोर्स के पूरा होने पर छात्रों की नामी हॉस्पिटल्स में प्लेसमेंट भी हो रही हैं। इसके अतिरिक्त मेघावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ स्कालरशिप का प्रावधान हैं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.आर.के पुष्करणा ने बताया कि इस कोर्स के लिए दाखिला/रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और छात्रों का बढिय़ा रिस्पांस मिल रहा हैं उन्होंने कहा कि जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं वह दाखिला/रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here