लेह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया सेनाओं के जवानों का हौंसला : खन्ना

    0
    134

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : भाजपा के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लेह का दौरा कर भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाने से देश की सेनाओं के हौंसले और बुलंद हुए हैं। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दृड़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लेह में जाकर भारतीय सेनाओं के जवानों का हौंसला बढ़ाने से जहां जवानों के इरादे और मजबूत हुए हैं वहीं चीन के पसीने छूट रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के जवानों के मनोबल को हिमालय की चोटियों से भी उंचा बताया हैं तथा जवानों की भुजाओं को वैली की पथरीली चट्टानों से भी मजबूत करार दिया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां चीनी मोबाईल अैप्स को देेश में बैन कर चीन पर कड़ा आर्थिक प्रहार किया हैं। वहीं भारत वासियों ने भी चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर देश की सेनाओं को यह बताया हैं कि देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चीन को करारा जवाब देने को तैय्यार खड़ा हैं।

    खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैली में जवानों का जयघोष करने से पूरे विश्व को अपनी सेनाओं का सम्मान करने का संदेश मिला हैं। खन्ना ने कहा कि भारत की सेनाओं के बुलंद हौंसलों तथा देश के मजबूत नेतृत्व से दुश्मन ताकतों को यह समझ लेना चाहिए कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने का अंजाम क्या होगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here