मूल्य आधारित शिक्षा देने में सेंट सोल्जर के स्कूल बने अग्रणी

    0
    136

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर की ओर से 9वीं ओर 11वीं कक्षा का फाइनल तथा 10वीं ओर 12वीं कक्षा के प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते यह नतीजे आनलाइन घोषित किए गए हैं।

    इस अवसर पर ग्रुप के वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने कहा हर माँ-बाप अपने बच्चे को बेहतरीन शिक्षा दिला एकअच्छा इंसान बनना चाहता हैं, जिसमें एहम रोल उसका स्कूल अदा करता हैं। उसी शिक्षा, नैतिक मूल्यों, खेल-कूद, समाज के प्रति जिम्मेदारीयाँ आदि प्रदान करते सेंट सोल्जर स्कूलस अग्रणी हैं। ग्रुप के पंजाब, चंडीगढ़, नया नंगल, दिल्ली में 33 ब्रांचे हैं वहीँ साथ में हायर एजुकेशन के लिए 21 कॉलेज भी हैं। इस ग्रुप की अगर खास बात यह भी हैं की यहाँ बच्चा प्री-नर्सरी क्लास से एडमिशन लेता हैं और अपनी हायर स्टडी भी इसी ग्रुप में पूरी कर सकता हैं। छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव, जॉब फेयर आदि का आयोजन किया जाता हैं। छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए सोशल गतिविधियों, पूर्ण विकास के लिए स्पोट्र्स मीट्स आदि का समय समय पर आयोजन किया जाता हैं।इसके इलावा लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए लगातार ऑनलाइन पढाई के साथ उनके विकास को मद्देनजऱ रखते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ की स्कालरशिप का प्रावधान हैं। चोपड़ा ने बताया कि सभी स्कूलों में एडमिशन/रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी हैं, जो भी अभिभावक अपने बच्चों की एडमिशन करवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन भी एडमिशन/रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here