पौधे लगाने के साथ साथ उनके पालन पोषण की भी उठाएं जिमेवारी: तलवाड़

    0
    157

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : जितने पौधे सरकार एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जाते हैं, अगर उन पौधों का पालन पोषण ठीक ढंग से हो जाए, तो रेगिस्तान भी हरा भरा बन सकता हैं। इस लिए पौधे लगाने के साथ साथ उन के पालन पोषण का संकल्प भी हमें लेना चाहिए। उपरोक्त शब्द यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़, ने आज पूर्ण स्वराज्य संकल्प सोसायटी की तरफ से हरियावल पंजाब मुहिम के तहत गांव बसी गुलाम हुसैन में पौधा रोपण अभियान की शुरूआत करने के अवसर पर कहे। तलवाड़, ने कहा कि पिछले 4 सालों में पू र्ण स्वराज्यसंकल्प सोसायटी की तरफ से बहुत से गांवो में पौधे लगाए गए हैं और सोसायटी के सभी सदस्य इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि उन में से 87 प्रतिशत पौधे आज फल फूल रहें हैं।

    तलवाड़, ने कहा कि आने वाले समय में सोसायटी की तरफ से 10000 औषधीय पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं, जिस से शुध्द वातावरण के साथ साथ आर्युवेद को भी बढ़ावा मिल सकें। इस अवसर पर प्रवीन सैनी मोना, बलबीर सिंह फौजी सुखजिंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, मंदीप सिंह गुल्लू, प्रदीप कुमार व अन्य गांव वासी भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here