सेंट सोल्जर स्कूल टांडा में पोषण सप्ताह के तहत स्लाद मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

    0
    135

    टांडा, (सिमरन) :

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में एक स्लाद मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। भारत में 1 सिंतबर से लेकर 7 सितंबर तक मनाए जा रहे पोषण सप्ताह के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संतुलित भोजन के प्रति जागरूक करना था। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में करवाए गए इस मुकाबले में प्रीति पंडित, हर्षिता कौर, गुरलीन कौर, हरलीन कौर, अर्शदीप कौर, अर्शनूर कौर, लवलीन कौर, यशमीन, मनमोहित सिंह, हर्ष कुमार, ऐशलीन कौर, एवरप्रीत कौर इत्यादि छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए सलाद पत्ता, सलाद मक्का ओर सलाद क्रीम इत्यादि विभिन्न तरहा के सलाद बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।इस मौके पर विद्यार्थियों को कच्ची सब्जी ओर सब्जीयों को पका कर दोनों तरहा से सलाद बनाने व सलाद सजाने की विविध प्रकार की पद्यतियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार बहुत जरूरी हैं। उन्होंने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए भरपूर अनाज, फल, हरी सब्जी, चिकनाई रहित दूध या दूध के उत्पाद, बादाम आदि खाने के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here