छ्ठे पे कमीशन की रिपोर्ट को अगस्त तक टालना अति दुर्भाग्यपूर्ण : तीक्ष्ण सूद

    0
    158

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    पंजाब में पिछले विधानसभा चुनावों के समय छठे पे कमीशन को तुरंत लागू करने,कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने तथा घर-घर नौकरी देने का वादा करके बनी कैप्टन सरकार आज कर्मचारियों की घोर दुश्मन साबित हो रही हैं। 4 साल तक जानबूझकर छठे पे कमीशन को लागू करने से लटका कर सरकार ने कर्मचारियों से बड़ा धोखा किया था, आखिरी बजट में सरकार की घोषणा से कुछ आस बंधी थी, परंतु अब छठे वेतन कमीशन की रिपोर्ट को अगस्त महीने पर टाल कर पंजाब सरकार ने एक बार फिर कर्मचारियों से भद्दा मजाक किया हैं।

    भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि ना केवल छठे पे कमिशन के बारे में वादाखिलाफी हुई हैं, परंतु कच्चे मुलाजिमों को पक्के ना करके तथा घर-घर नौकरी ना देकर भी कैप्टन सरकार ने कर्मचारियों तथा युवाओं से धोखा किया हैं। सरकार में लाखों पद खाली हैं जो कि भरे नहीं जा रहे। बेरोजगार युवाओं को वादे के अनुसार बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा। आने वाले समय में कर्मचारी तथा युवा वर्ग भी सरकार को इसका उपयुक्त जवाब देगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here