कोविड-19: शानदार ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र तथा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

    0
    151

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : एसडीएम होशियारपुर मेजर डॉक्टर अमित महाजन ने भारत सरकार द्वारा घोषित महामारी कोविड-19 के दौरान शानदार ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया|

    इस मौके पर तहसीलदार हरमिंदर सिंह तथा नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, वरिंदर पटवारी तथा चेतन कुमार भी उनके साथ थे| कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए एसडीएम मेजर डॉ अमित महाजन ने कहा कि भारत सरकार ने कोविड-19 को महामारी घोषित किया हैं| इस पर काबू पाने के लिए उपमंडल होशियारपुर में तैनात एसडीओ मनोज गॉड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लेक्चरर अशोक कालिया तथा तेजिंदर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ के लेक्चरर मनोज दत्ता, जसवीर सिंह, संजीव कुमार रविंदर तथा नरेंद्र सिंह, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी के रविंद्र कुमार तथा पंकज शर्मा ,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर के तेजिंदर सिंह तथा नमिंदर सिंह डॉ किरणजीत ने शानदार कार्य किया हैं|

    उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने सरकार के निर्देशानुसार हेल्पलाइन नंबर 1950 तथा व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुई विनतीयों को समाज सेवी संगठनों के साथ मिलकर हर वर्ग के जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन तथा लंगर आदि पहुंचाने का कार्य किया| इसके अलावा पंजाब सरकार की प्रवासी भारतीयों की घर वापसी की योजना को कामयाब करने के लिए फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान दिया| इन कर्मचारियों ने प्रयास करके सरकारी साधनों के अलावा निजी साधनों का इस्तेमाल करके अपनी जान की परवाह न करते हुए पूरी तनदेही व ईमानदारी से सच्चे व वफादार सिपाही की तरह अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया हैं| उन्होंने इन कर्मचारियों की ड्यूटी की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी प्रशासन व आम जनता के इस तरह की सेवाएं देते रहेंगे|

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here