3 साल में 1 के 3.5 लाख बना लेते आप, झुनझुनवाला के इस शेयर ने लगाई है 250% से ज्‍यादा की छलांग

0
227

नई दिल्‍ली: शेयर बाजार (Share Market) को लोग यूं ही करिश्‍माई नहीं कहते। यहां कुछ ही समय में वारे-न्‍यारे हो जाते हैं। बस, यह ध्‍यान रखा जाए कि आप किस तरह के शेयर में पैसा लगा रहे हैं। कंपनी की माली हालत क्‍या है। भविष्‍य में उसके बढ़ने की संभावना कितनी है। एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) भी इसका एक उदाहरण है। इस शेयर ने पिछले तीन सालों में ढाई सौ फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है। इस शेयर में अगर आपने तीन साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो यह रकम आज बढ़कर 3.5 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गई होती। यह शेयर दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। इस दौरान सेंसेक्‍स में करीब 56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला की एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा में 1.39 फीसदी हिस्‍सेदारी है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो उनके इसमें 18.30 लाख शेयर हैं। जून तिमाही के अंत तक यह स्थिति थी। एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा फार्म इक्विपमेंट बनाती है। यह लार्जकैप कंपनी है। 7 अगस्‍त 2019 को इस कंपनी का शेयर 460 रुपये का था। बंबई शेयर बाजार में सात अगस्‍त को यह चढ़कर करीब 1,600 रुपये का हो गया। इस तरह इसने शेयरों में निवेश करने वालों को तीन साल के अंदर मालामाल कर दिया। इस अवधि में एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों ने निवेशकों को 257 फीसदी का रिटर्न दिया।

क्‍या है शेयर होल्डिंग?

जून में समाप्‍त तिमाही तक एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा में 15 प्रमोटरों की कुल मिलाकर 72.90 फीसदी हिस्‍सेदारी थी। 1,64,277 पब्लिक शेयरहोल्‍डर थे। इनके पास कंपनी की 25.30 फीसदी हिस्‍सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्‍डरों में ऐसे निवेशकों की हिस्‍सेदारी करीब 10 फीसदी थी जिनकी पूंजी 2 लाख रुपये की थी।

शानदार रहे हैं कंपनी के नतीजे
पिछले तीन सालों में कंपनी ने शानदार नतीजे दर्ज किए हैं। निवेशकों की इस शेयर में दिलचस्‍पी बढ़ने की यह एक बड़ी वजह है। मार्च 2022 को समाप्‍त वित्‍त वर्ष में एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा ने 736.47 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। मार्च 2019 में समाप्‍त वित्‍त वर्ष में उसे 478.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इसी तरह मार्च 2022 को खत्‍म हुए वित्‍त वर्ष में कंपनी का रेवेन्‍यू 7,282.65 करोड़ रुपये रहा। तीन साल पहले यह आंकड़ा 6,262.02 करोड़ रुपये था। अन्‍य इनकम को छोड़कर ऑपरेटिंग प्रॉफिट तीन सालों में 724.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.41 करोड़ रुपये हो गया।

एस्‍कॉर्ट्स कुबोटा को कभी एस्‍कॉर्ट्स के नाम से जानते थे। 2022 में कंपनी का नाम बदल गया। जापान की कुबोटा कॉरपोरेशन की हिस्‍सेदारी बढ़ने के बाद ऐसा हुआ। कुबोटा ने एस्‍कॉर्ट्स में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 44.8 फीसदी कर दी थी। कंपनी कृषि, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और रेलवे के क्षेत्रों में सॉल्‍यूशन ऑफर करती है। यह चार सेगमेंट में काम करती है। इनमें एग्री मशीनरी, कंस्‍ट्रक्‍शन इक्विपमेंट, रेलवे इक्विपमेंट और ऑटो एंसिलिएरी प्रोडक्‍ट शामिल हैं।

क्‍या आपको करना चाहिए निवेश?
कंपनी में कुछ हाई प्रोफाइल निवेशकों ने अपनी हिस्‍सेदारी घटाई है। इसके बावजूद कंपनी का कर्ज बहुत कम है। इसकी बुनियादी बातें काफी मजबूत हैं। यह लगातार मुनाफा दर्ज कर रही है। एक्‍सपर्ट्स गिरावट पर खरीदने की सलाह दे रहे हैं। उन्‍हें उम्‍मीद है कि यह शेयर कुछ महीनों में 1,950-2,040 रुपये के बीच जा सकता है। हालांकि, निवेशकों को शेयर में निवेश करने के पहले अपने फाइनेंशियल प्‍लानर से बात करने की सलाह दी जाती है। इक्विटी में निवेशकों को लंबी अवधि को ध्‍यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here