रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के विशाल ने एम कैड मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता।

0
398

होशियारपुर। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र विशाल जसवाल ने भारत सरकार द्वारा आयोजित इंडिया स्किल्स 2021 में एम कैड ( मेकेनिकल डिज़ाइन कैड) के मुकाबलों में सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे रयात बाहरा ग्रुप का नाम रोशन किया उक्त जानकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एच पी एस धामी ने देते हुए बताया कि विशाल ने पहले स्टेट लेवल के मुकाबलों गोल्ड मेडल हासिल किया था इस के बाद उसने रीजनल लेवल में सिल्वर मेडल जीत कर कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया। इस संबंध में मैकेनिकल विभाग के प्रभारी गौरव पराशर ने बताया कि विशाल का अगला लक्ष्य बैंगलौर में होने वाली इंडिया लेवल की प्रीतियोगता को जीतना है और इसके लिए वह सख़्त मेहनत और ट्रेनिंग कर रहा है।
इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने विशाल को उनकी इस सफ़लता पर बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here