सिद्धू की चन्नी सरकार को धमकी:लुधियाना रैली में कहा- रेत अभी भी महंगी; सस्ती न हुई तो इस्तीफा दे दूंगा, चन्नी बोले-हमने कर दी

0
439

लुधियाना। कांग्रेस हाईकमान के तमाम प्रयासों के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और प्रदेश पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। सोमवार को लुधियाना में हुई पंजाब कांग्रेस की पहली चुनावी रैली में एक ही सोफे पर बैठे इन दोनों नेताओं के बीच की ‘दूरियां’ स्पष्ट दिखीं। यही नहीं, सिद्धू अपने भाषण में एक तरह से चन्नी सरकार को धमकाते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि पंजाब में अभी भी रेत महंगी मिल रही है। वह इसे सस्ता करवाकर दम लेंगे और ऐसा न हुआ तो इस्तीफा दे देंगे। उधर सिद्धू के बाद भाषण देने आए चन्नी बोले कि रेता सस्ता किया जा चुका है।

पंजाब विधानसभा चुनाव से साढ़े 3 महीने पहले, कांग्रेस ने सोमवार को लुधियाना के आत्मनगर विधानसभा क्षेत्र में रैली कर एक तरह से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। रैली में प्रमुख नेताओं के भाषण के बाद सिद्धू की बारी आई तो उन्होंने इशारों-इशारों में पंजाब सरकार और सीएम चन्नी पर कई बार निशाना साधा। 19 मिनट में भाषण में सिद्धू ने 4 दफा चन्नी का नाम लिया। सिदधू ने कहा कि पंजाब का पूर्व सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ की कठपुतली था जिसे बाजू मरोड़कर नचाया जा रहा था। अब कांग्रेस हाईकमान ने चन्नी को CM बनाया है।

रेता सस्ता दिलवाकर रहूंगा

चन्नी सरकार को एक तरह से धमकाते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब में रेत अभी भी महंगी मिल रही है। प्रदेश में रेता की 1000 रुपए वाली ट्रॉली 3500 रुपए में बिक रही है। वह इसे सस्ता करवाकर दम लेंगे और ऐसा न हुआ तो इस्तीफा दे देंगे। सिद्धू ने यह भी कहा कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू और लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू जैसे लोगों के साथ मिलकर सिस्टम बनाएंगे कि रेता सस्ता हो।

सुपर CM वाला अंदाज

पंजाब में खुद को सुपर-CM की तरफ पेश करने वाले सिद्धू लुधियाना रैली में चन्नी सरकार की ओर से लिए जा रहे तमाम फैसलों का श्रेय खुद को देते नजर आए। उनके भाषण में ‘मैं’हावी नजर आया। वह बोले, ‘मैं कहता हूं मुझे कुछ न देना। मगर मैं पंजाब के लोगों से धोखा नहीं करूंगा। बिजली पर मैंने छह महीने तक चीखें मारी और कहा कि टैरिफ कम कर दो। हमारे चीफ मिनिस्टर ने टैरिफ कम किए। दिल्ली में बिजली 12 रुपए प्रति यूनिट मिलती है और अगर मैं 5 रुपए न लेकर आया तो सिद्धू नाम न कहना। यह चुनाव न तो चरणजीत सिंह चन्नी के लिए है और न ही मेरे लिए। मैं अगला चुनाव आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ रहा हूं। अगर मैंने आपको धोखे में रखा, गुमराह किया या गुमराह होने दिया तो मैं स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगवंत सिंह का बेटा नहीं। इस बार 13 प्वाइंट दिए जाएंगे और इसी पर चुनाव होगा और इसे हाईकमान को मानना होगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here