ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 23-25 अगस्त को ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

0
309

जैतो/फिरोजपुर : उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि फिरोजपुर मंडल के लुधियाना-फिरोजपुर सैक्शन पर लुधियाना-बद्दोवाल स्टेशनों के बीच रोड-अंडरब्रिज संबंधी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। परिणामस्वरूप निम्नलिखित ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी जिनमें 25 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली ट्रेन संख्या 0497/0498 लुधियाना-फिरोजपुर-लुधियाना स्पैशल रद्द रहेगी।

25 अगस्त को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 06982 फिरोजपुर-लुधियाना स्पैशल को मार्ग में 45 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। वहीं अंबाला-लुधियाना सैक्शन पर ट्रैफिक कम ओ.एच.ई. ब्लॉक के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर व मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा। रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन होने पर 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 22318 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस को वाया साहनेवाल-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। 23 अगस्त को ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को वाया चंडीगढ़-साहनेवाल चलाया जाएगा।

24 अगस्त को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जय नगर क्लोन एक्सप्रेस को साहनेवाल-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस को साहनेवाल-चंडीगढ़ चलाया जाएगा। जिन रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा उसमें 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अंबाला मंडल पर 40 मिनट रोककर चलाया जाएगा। 25 अगस्त को ट्रेन संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को अंबाला मंडल पर रोक कर चलाया जाएगा। इसके अलावा 24 अगस्त को ट्रेन संख्या 04547 अंबाला-बठिंडा स्पैशल को अंबाला से 2.40 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 25 अगस्त को ट्रेन संख्या 04547 अंबाला-बठिंडा स्पेशल को अंबाला से 2.40 मिनट देरी से चलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here