रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में विदेशी वैज्ञानिक द्वारा विशेष सेमीनार का आयोजन

0
1046

होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को उच्तम फार्मेसी टेक्नोलॉजी से अवगत करवाने के लिए विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया जिस में जर्मनी से प्रो डॉ ओलाला वाज़क्वेज़ ने फार्मेसी व् नर्सिंग के छात्रों को स्वास्थ्य की उच्तम टेक्नोलॉजी के बारे जानकारी दी। उन्होंने केमिकल बायोलॉजी टूल्स फॉर इनलाइटेनिंग डिसीसेस के विषय पर उपसिथत सभी छात्रों को जागरूक किया।

 

– जर्मनी से प्रो डॉ ओलाला वाज़क्वेज़ ने छात्रों को स्वास्थ्य की उच्तम टेक्नोलॉजी के बारे जानकारी दी

 

इस सम्बन्ध में कॉलेज के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल ने बताया कि प्रो ओलाला जो कि द फिलिप्प्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ मारबुर्ग , जर्मनी में केमिकल बायोलॉजी विभाग में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज के विशेष आमंत्रण पर विशेष तौर पर जर्मनी से आई थी। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और बताया कि रयात बाहरा ग्रुप सदैव छात्रों को उच्च मान के शिक्षा के साथ उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करता रहा हे। इस मौके पर प्रो अमित शर्मा ने मंच का संचालन किया इस मौके डॉ गौरव भार्गव ने समारोह में विशेष तौर हिस्सा लिया और छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में मेहमानों को समृति चिन्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके प्रो संजीव दुग्गल , प्रो दविंदर , प्रो सिमरजीत , प्रो नेहा , प्रो अनुराधा , प्रो बलदीप , प्रो आँचल के अलावा समूह स्टाफ व् छात्र उपसिथत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here