100 करोड़ से अधिक की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार, शराब कारोबारी के बेटे से जुड़े तार

0
799

लुधियाना : नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते नेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दुगरी इलाके में कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिस तस्कर को उसने नशा सप्लाई करना था वह मौके से फरार हो गया। टीम ने आरोपी से 20 किलो 326 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सूत्रों के अनुसार बरामद की गई हेरोइन का अर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब 100 करोड़ रुपए आंका जा रहा है।

एन.सी.बी. ने कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के अलावा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुलिस ने जनता नगर के रहने वाले संदीप सिंह व फरार आरोपी की पहचान अक्षय छाबड़ा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी शराब कारोबारी का बेटा है, जो कि पहले भी कई बार चर्चाओं में रहा है। टीम ने आरोपी से हेरोइेन के अलावा उसकी कार, 5.50 लाख की करंसी, 17 ग्राम अफीम, 2 जिंदा कारतूस, दुबई की करंसी व अन्य सामान बरामद किया है। टीम ने उक्त आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उसके अन्य संबंधों को लेकर जांच की जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार एन.सी.बी. को सूचना मिली थी कि नशा तस्कर दुगरी इलाके में हेरोइन की खेप सप्लाई करने के लिए जा रही है। इस पर एन.सी.बी. की टीम ने थाना दुगरी की सहायता से इलाके में नाकाबंदी कर कार ड्राइवर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने शुरूआती पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त खेप उसने अक्षय छाबड़ा को सप्लाई करनी थी जो कि शराब का कारोबार करता है। वह उसके लिए ड्राइवरी का काम करता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपी पिछले काफी समय से इस धंधे में लगा हुआ है। टीम इस बात को लेकर जांच कर रही है कि आरोपी इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था। शक जाहिर किया जा रहा है कि उक्त आरोपी बॉर्डर इलाके से खेप लेकर आया था क्योकि हेरोइन के पैकेटों को लेकर भी जांच की जा रही है। नशा तस्करों के अर्तराष्ट्रीय तस्करों के साथ संबंधों को लेकर भी जांच की जा रही है। फिलहाल एन.सी.बी. की कार्रवाई के बाद इलाके में नशा तस्कर अंडरग्राउंड हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here