शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में एसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू

0
486

शिमला। नेटवर्क न्यूज़। हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के एक पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विजिलेंस की विशेष जांच यूनिट (एसआईयू) ने आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू कर दी है। जयराम सरकार ने विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति की जांच की अनुमति दे दी है। सोलन में तैनात कमांडेंट होमगार्ड डॉ. शिव कुमार के खिलाफ विजिलेंस आय से अधिक संपत्ति की जांच में जुट गया है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस को गोपनीय जांच के दौरान कमांडेंट के पास सोलन के बड़ोग के अलावा बद्दी, हमीरपुर व कुछ अन्य जगह आय से अधिक संपत्तियां होने का पता चला है। ब्यूरो इन संपत्तियों की खरीद में इस्तेमाल पैसे के स्रोत के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर दर्ज संपत्तियों का भी पता लगा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि आरोपी अफसर कुछ समय पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन रहते मानव भारती विश्वविद्यालय से जुड़े बहुचर्चित फर्जी डिग्री मामले की जांच में शामिल था। जांच के दौरान वह खुद ही होमगार्ड में नियुक्ति के प्रयास करने लगा। सरकार ने नियुक्ति तो कर दी, लेकिन विभागीय स्तर पर शिकायत के बाद ब्यूरो ने गोपनीय जांच कराई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति होने से जुड़े कुछ प्रमाण मिले। इसके बाद ब्यूरो ने सरकार से मामले में आधिकारिक रूप से जांच करने की अनुमति मांगी थी। अब सरकार से अनुमति मिलने पर आरोपी अफसर की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here