वरिष्ठ योग गुरु विकास को राष्ट्रीय स्तर पर किया सम्मानित

0
708

जालंधर। जालंधर के प्रसिद्ध प्रकाशन समूहों द्वारा संचालित ए पी फिजिकल एजुकेशन एसोसिएशन ने स्थानीय किंग होटल में एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह करवाया। इसमें भारत भर से आये शारीरिक शिक्षा अध्यापकों एवम कोचस ने शिरकत की। सभी की प्रतिभा एवम विषय के प्रति योगदान के आधार पर सेठ हुक्म चन्द एस. डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू प्रेम नगर, जालन्धर के स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज एवम राष्ट्रीय स्तर के योग गुरू विकास को ए.पी. द्रोणा पुरस्कार (2021) के लिए चयनित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें सी.बी.एस.ई (हेड ऑफिस-दिल्ली) से बतौर मुख्य मेहमान पधारे डॉ. मंजीत सिंह डिप्टी सेक्रेटरी (अकादमीक) ने प्रदान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान  अशोक कालरा, ऑर्गनाइज़र जसपाल नेगी व  मनदीप सिंह जी ने संयुक्त रूप से कहा कि  विकास पंजाब एवं भारत में स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए दिन रात प्रयासरत है, वह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं जैसे ड्राइट्स-64 इंटरनेशनल, रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग, क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स आदि में बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकें है।
गौरतलब है गतवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भी उन्हें सन्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here