रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में स्टॉक मार्किट पर सेमीनार का आयोजन

0
562

होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के छात्रों के लिए शेयर मार्किट के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया

– परमजीत सचदेवा ने छात्रों को दिए स्टॉक मार्किट संबंधी टिप्स

जिस में स्टॉक मार्किट से पैसा कैसे बनाये विषय पर चर्चा हुयी इस मौके स्टॉक मार्किट के दिग्गज परमजीत सचदेवा ने छात्रों को स्टॉक मार्किट हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए। सचदेवा ने स्टॉक मार्किट में कैसे पैसा लगाया जाये और कमाया जाये , के बारे छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने ने छात्रों को लाइव शेयर मार्किट दिखाई और महत्वपूर्ण शेयरों के बारे भी बताया । सचदेवा ने छात्रों को स्टॉक मार्किट में बड़ी ही सावधानी से निवेश करने की अपील की। इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हरिंदर गिल ने परमजीत सचदेवा का धन्यवाद किया और उन्हें रयात बाहरा ग्रुप की तरफ से स्मृति चिन्न से सम्मानित किया। अंत में छात्रों ने सचदेवा से अपने प्रश्नों के माध्यम से जानकारी की।
सेमीनार में एमबीए ,बीबीए , बीसीए और बीकॉम के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके डॉ। पारुल खन्ना , प्रो .दविंदर ठाकुर , प्रो सोनिका , प्रो अंकिता ठाकुर , लवप्रीत सिंह ,प्रो सपना ,प्रो भावना कौड़ा, प्रो शैली प्रो संदीप , प्रो रूपिका , प्रो दमनप्रीत कौर , प्रो प्रिया , प्रो दलजीत के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here