मिलावटी पेट्रोल-डीजल की बिक्री का पर्दाफाश, ढाबों से 4000 लीटर तेल बरामद; कम रेट पर बेचकर कमाते थे मुनाफा

0
258

संगरूर: संगरूर-मैहलां रोड़ पर इंडियन आयल के मुख्य ड़ंप के साथ सटे तीन ढाबों पर थाना सिटी संगरूर पुलिस ने छापामारी करके मिलावी पेट्रोल व डीजल तैयार करने का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके पर पर भारी मात्रा में पेट्रोल-डीजल बरामद करने सहित पेट्रोल व डीजल में मिक्स किए जाने वाला कैमिकल भी बरामद किया। करीब चार लीटर बरामद उक्त पेट्रोल व डीजल सहित कैमिकल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही ढाबे के संचालकों की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने ढाबों पर काम करती लेबर को भी हिरासत कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए डीसी जतेंद्र जोरवाल व एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि इंडियन आयल डिपो के समीप मौजूद ढाबे पर सस्ता पेट्रोल व डीजल बेचा जाता है। थाना सिटी संगरूर पुलिस व सीआइए स्टाफ पुलिस ने एसपी पलविंदर सिंह चीमा की अगुआई में छापामारी कर यहां से पेट्रोल व डीजल में मिक्स किया जाने वाला हजारों लीटर एथेनाइल नामक कैमिकल बरामद हुआ। यह कैमिकल बाहरी राज्यों से इंडियन आयल डिपो संगरूर में पहुंचता है।

जहां से खाली होने वाले टैंंकरों में बाकी बचने वाला कैमिकल टैंकर चालकों से मिलीभगत करके ढाबे वालों द्वारा खरीद लिया जाता है या कैमिकल लेकर आने वाले टैंकर चालक इनके पास कैमिकल कम कीमत पर बेच जाते हैं। इसी प्रकार पेट्रोल व डीजल की टैंकरों से तेल चोरी करके ढाबे वाले इसमें भारी मात्रा में उक्त कैमिकल मिक्स करके पेट्रोल व डीजल की मात्रा बढ़ा लेते हैं। पेट्रोल को आसपास के वाहनों चालक पेट्रोल पंपों के मुकाबले कम कीमत पर खरीद लेते हैं. जिसका मुनाफा सीधे तौर पर ढाबे वालों को मिलता है।

आज यहां छापमारी दौरान तीन ढाबों सहित साथ लगते गांव कम्मोमाजरा में एक घर, एक विरान बड़े घर, पशुओं के बाड़े व खेत की मोटर के कमरे में रखा करीब चार हजार लीटर तेल बरामद कर लिया है, जिसमें पेट्रोल, डीजल व एथेनाइल कैमिकल है। सैकड़ों कैन तेल के बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इस गाेरखधंधे में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके काबू किया जाएगा।

डीसी जतेंद्र जोरवाल ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर इलाके में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसके चलते पुलिस व सिविल प्रशासन द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर जमाई हुए है। इसी के तहत संगरूर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करके हुए मिलावटी पेट्रोल व डीजल के इस गौरखधंधे का पर्दाफाश किया है। चार हजार लीटर पेट्रोल-डीजल व कैमिकल बरामद हुआ है।

इतनी भारी मात्रा में अलग-अलग जगहों पर स्टोर किया गया यह तेल किसी भी तरह बड़ी आगजनी का कारण भी बन सकता है, क्योंकि यह ज्वलनशील पदार्थ गांव के रिहायशी इलाकों के समीप गुप्त जगह पर स्टोर कर रखा था, जिस कारण किसी समय में बड़ी तबाही हो सकती थी, लेकिन संगरूर पुलिस ने एक बड़ी आपदा को घटित होने से रोक लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here