प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरा आज, ऊना-चम्बा में करेंगे जनसभाएं

0
382

ऊना/चम्बा/ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्तूबर वीरवार को ऊना व चम्बा दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री ऊना में डेढ़ घंटे तक रहेंगे। सुबह 9 बजे वह ऊना के निकट जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला स्टेडियम में हैलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से सीधे रेलवे स्टेशन ऊना जाएंगे जहां वह नई वंदे भारत सैमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद मोदी सीधे 9:25 बजे ऊना के इंदिरा स्टेडियम में पहुंचेंगे। यहीं से प्रधानमंत्री हरोली के पोलियां स्थित बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करेंगे तथा ट्रिप्पल आईटी सलोह के भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे और 10.30 बजे चम्बा के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री इसी दिन साढ़े 12 बजे के बाद चम्बा पहुंचेंगे। सुल्तानपुर हैलीपैड से चौगान तक सड़क मार्ग से आएंगे। इसके बाद चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री करीब सवा घंटा चम्बा में रुकेंगे। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

ऊना से चंडीगढ़ तक करेंगे ट्रेन में सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऊना दौरे के दौरान वीरवार को ऊना से चंडीगढ़ तक का सफर ट्रेन से करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल सहित अन्य नेता ट्रेन में सफर करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता चंडीगढ़ से चम्बा के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here