सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए

0
277

होशियारपुर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की देखरेख में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए। अध्यापक अंकुर शर्मा, आकाशदीप कौर तथा सुनीता के विशेष प्रयास से करवाए गए इन मुकाबलों में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि भारत को बड़े संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को असंख्य देश प्रेमियों के बलिदान के बाद आजादी नसीब हुई थी। बहुमूल्य आजादी के वर्षों के जशन को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी देना है। हमारे इतिहास में बहुत से ऐसे स्वतंत्रता सेनानी है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए लेकिन हम बहुत से ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम नहीं जानते। इस महोत्सव के जरिए देश उन गुमनाम नायकों को ढूंढ कर उनकी वीर गाथाएं सबके सामने ला रहा है। इस मौके पर अंकुर शर्मा, आकाशदीप कौर तथा सुनीता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने हेतु प्रेरणादायक है। इस दौरान भारतीय संस्कृति की झलक दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के पास गर्व करने के लिए शानदार इतिहास है और इसकी विरासत हमें ऊंची उड़ान भरने के लिए शक्तिशाली पंख प्रदान करती है। इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बाद में कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा रजनीश डडवाल भी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here