उदीयमान कवयित्रियों और कवियों संग रचाई काव्य गोष्ठी…

0
500

जालंधर। वांग्मय क्षितिज एक साहित्यिक उपवन की पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार निर्धारित तिथि व निश्चित समय पर गूगल मीट के माध्यम से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । कुछ नवोदित और प्रतिष्ठित हस्ताक्षरों के साथ काव्य गोष्ठी रसपूर्ण और भावपूर्ण रही। इस गोष्ठी के तीन मुख्य आकर्षण थे । रचनाकार का परिचय, काव्य पाठ, दृष्टिकोण ।
प्रत्येक रचनाकार को सभासदों से परिचित करवाया गया , उन्हें कविता वाचन का अवसर प्रदान किया गया , तत्पश्चात् दृष्टिकोण के द्वारा प्रत्येक कविता के मर्म को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया । इस गोष्ठी का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ जिसे डॉ क्षमा लाल गुप्ता ने प्रस्तुत किया । कार्य क्रम की अध्यक्षता अमृता सिन्हा जी ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में प्राची सचदेव जी गोष्ठी में उपस्थित रहीं । मंच संचालन का कार्य भार ऋषभ अग्रवाल जी ने सफलतापूर्वक निभाते हुए हर एक से प्रशंसा प्राप्त की । कार्य क्रम में दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का जटिल कार्यभार मोनिका कटारिया जी ने निभाया तथा आभार तनूजा तनु द्वारा प्रस्तुत किया गया । काव्य गोष्ठी का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ ।इस काव्य गोष्ठी में शामिल हो कर विविध विषयों पर कविताएँ बोलने वाले हस्ताक्षर थे-डॉ क्षमा लाल गुप्ता, विभा कुमरिया शर्मा, प्राची सचदेव, नीलू ठाकुर,डॉ तनूजा तनु, डॉ, ज्योति खन्ना, अखिलेश लोधी, डॉ ज्यंती त्यागी, मोनिका कटारिया, किरणजीत कौर, प्रीतिका श्रीवास्तव, सिंपल जसरोटिया, सुकीर्ति शर्मा, श्रद्धा शुक्ला, ऋषभ अग्रवाल ।विविध विषयों पर कही गई कविताओं ने काव्य गोष्ठी को आनंद और आह्लादमय बना दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here