चन्नी  की  चुनावी घोषणाओं के जाल में नहीं फंसेगे  पंजाब के लोग :तीक्ष्ण सूद

0
825

होशियारपुर. आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता  तीक्षण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 4 साल सत्ता सुख भोग कर कांग्रेस ने अपने चिर परिचित  अंदाज में अपनी  सरकार के प्रति लोगों का कड़ा विरोध देखते हुए  दांव  फेंककर कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री से पद से हटाकर चन्नी को मुख्यमंत्री इस उम्मीद पर बनाया है कि शायद चेहरा बदलने से कांग्रेस के दाग धुल जायेंगे। चुनाव आचार संहिता अगले महीने लग जाएगी तथा चुनावी सरगर्मियां शुरू हो चुकी है. ऐसे मौके पर चन्नी  द्वारा सस्ती बिजली, पानी व कर्मचारियों का डी.ए की किस्त देखकर लोगों का वोट  हासिल करने का प्रयास सफल होने वाला नहीं है, क्योंकि पंजाब के लोग समझते हैं कि यह सारी  घोषणाएं महज अगामी  विधानसभा चुनावों में वोट हासिल करने का हथकंडा  है। पिछले साढ़े 4 साल सरकार के  वित्त मंत्री  ने खजाना खाली की रट  लगाकर रखी तथा विकास के नाम पर चुनाव से पूर्व किए गए वायदे भी फंडों की कमी के कारण पूरे नहीं हुए। चन्नी की घोषणाओं पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी फंडों  की उपलब्धि पर प्रश्न  खड़े किये हैं। लोग पूछते हैं कि घोषणाओं को पूरा करने के लिए इतनी  भारी भरकम धनराशि कहा से आएगी। इसलिए चन्नी की  चुनावी घोषणाओं के जाल  में पुंजाबवासी फंसने वाले नहीं हैं।  सरकार के पास अभी तक नशा मुक्ति, कर्जा माफी,बेअदबी  कांड के दोषियों को सजा दिलवाने आदि के वायदे पूरे ना करने का जवाब नहीं है। पिछले साढ़े 4 साल में सरकार ने चुनाव पूर्व किए गए वायदे पूरे ना करके  पंजाब के लोगों का खून चूसा है इस। मौके पर भाजपा हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी गैंद  भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here