परमजीत सिंह सचदेवा अवैध वसूली को लेकर मिले राघव चड्ढा से

0
526
DJHÚUæƒæß ¿Ç÷UÉUæ âð Öð¢ÅU ·¤ÚUÌð ãUé° ÂÚU×ÁèÌ ¨âãU â¿ÎðßæÐ

होशियारपुर : दाना मंडी (नई सब्जी मंडी) रहीमपुर में रेहड़ी और फड़ी वालों से ठेकेदार द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली के विरोध में परमजीत सिंह सचदेवा लंबे समय से संघर्षरत हैं। उनका कहना है कि जब तक गरीबों को उनका हक नहीं दिला देते तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। इस मामले को लेकर जहां उन्होंने गत दिवस वित्त मंत्री पंजाब से भेंट की थी वहीं अब उन्होंने मामले को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा से भेंट की है और उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया।

जानकारी देते हुए सचदेवा ने बताया कि उन्होंने चड्ढा को बताया कि सरकार चाहे तो गरीब रेहड़ी और फड़ी वालों को उनका हक दे सकती है। इस मामले के हल के लिए उन्होंने श्री चड्ढा को ब्लू प्रिंट सौंपते हुए बताया। इस मामले मे रेहड़ी और फड़ी वालों की रजिस्ट्रेशन के लिए जो फीस (500 रुपये) ली जा रही है वह बहुत ज्यादा है तथा उसे कम करके 100 रुपये किया जाए। यह फीस एडवांस में मंडी बोर्ड के कार्यालय में जमा हो ताकि इस मामले में किसी तरह के भ्रष्टाचार की आशंका न रहे। साथ ही मंडी के गेट पर जो पर्ची काटी जाती है उसमें दोपहिया वाहन चालकों, साइकिल एवं स्कूटर आदि को छूट दी जाए व तीन-चार पहिया वाहन चालकों से ही पर्ची ली जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here