रेलवे स्टेशन के सामने ग्रैंड होटल की खस्ताहाल दीवार गिरने से इलाके के लोगों में दहशत

0
250

अमृतसर : रेलवे स्टेशन के सामने ग्रैंड होटल की खस्ताहाल दीवार गिरने से गुरु नानक कालोनी में वीरवार दोबारा दहशत का माहौल बन गया। गुरु नानक कालोनी के छह-सात घरों के मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आने के साथ-साथ फर्श बेसमेंट की तरफ धंस गए थे। भले ही नगर निगम ने घटना के बाद बाकायदा खस्ताहाल दीवारों को गिराने के लिए नोटिस लगाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर रखा है, बावजूद इसके वीरवार को ग्रैंड होटल की खस्ताहाल दीवार गिरने से दहशत का माहौल रहा। नगर निगम के म्यूनिसिपल टाउन प्लानिंग (एमटीपी) विभाग के सहायक एमटीपी परमिदरजीत सिंह का कहना है कि खस्ताहाल होटल की दीवार गिराने के लिए विभाग ने कर्मचारी लगा रखे हैं। गुरु नानक कालोनी वासियों के घरों की मरम्मत के लिए बिल्डर ने बेसमेंट से मिट्टी निकालना शुरू किया है, क्योंकि लोगों के साथ उनका एग्रीमेंट हो रहा है, ताकि उनके दोबारा घर बनवा कर दिए जा सके।

वहीं दूसरी तरफ से गुरु नानक कालोनी निवासी सिमरनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, श्रवण कुमार कोहली आदि का कहना है कि देर शाम मिले एग्रीमेंट को लेकर लोग विचार-विमर्श कर रहे हैं, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। 20 प्वाइंट के एग्रीमेंट पर क्या सहमति बनती है, वह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here