रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत’ विषय पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन

0
181

होशियारपुर : रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत’ विषय पर जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। जिस में कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया इस अवरेनेस सप्ताह को रेड रिब्बन क्लब ने आयोजन किया। इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एचपीएस धामी ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया।

सुखवीर सिंह सेंट्रल विजिलेंस अफसर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को भ्रष्टाचार के बारे जागरूक होना चाहिए उन्होंने कहा कि छात्र राष्ट्र के निर्माता होते हैं इस लिए उन्हें ईमानदारी से भ्र्ष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण करने में सहयोग देना चाहिए। इस मौके छात्रों ने पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर उपहार हासिल किये। इस कार्यक्रम के को -ओडिनेटर डॉ ज्योत्सना और हरिंदर जस्वाल थे। इस मौके

करतार चंद सीनियर रीजनल मैनेजर , पंजाब ग्रामीण बैंक, और जिला को -ओडिनेटर विनय कालरा भी विशेष तौर पर शामिल हुए।

भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए छात्रों ने शपथ भी ली। इस मौके प्रो गौरव पराशर , प्रो बृजेश , प्रो . अंकित शर्मा , प्रो सुखदीप कौर , प्रो नीरू , और प्रो रोहित शर्मा के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here