रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में महिला सशक्तीकरण पर विशेष कार्यक्र्म का आयोजन

0
461

होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में महिला सशक्तीकरण पर विशेष कार्यक्र्म का आयोजन किया गया जिस में वरिष्ठ ट्रेनर राम प्रवेश ने छात्राओं को रोज़गार उन्नतिकरण के बारे ट्रेनिंग दी। जिस में सॉफ्ट स्किल , ऑप्टीटूट , इंटरव्यू स्किल और हाईजीन के बारे अवगत करवाया गया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम विशेष तौर रयात बाहरा ग्रुप की तरफ से महिला सशक्तीकरण के लिए करवाया गया। ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप सदैव सामाजिक भलाई के लिए तत्पररत है। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन सभी छात्राओं को इस विशेष मुहीम में शामिल होने के लिए बधाई दी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का 29 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक फार्मेसी विभाग में आयोजन किया गया था । इस मौके जॉइंट कैंपस डॉ एचपीएस धामी ने फार्मेसी विभाग को इस मुहीम के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम छात्राओं के लिए भविष्य में भी आयोजन किये जायेंगे।
इस मौके पर विभाग के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल ने बताया कि फार्मेसी छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए विभाग हमेशा यत्नशील है और रहेगा। इस तरह के प्रोग्राम छात्राओं को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाएगा। प्रो गुरप्रीत कौर ,प्रो दमनदीप कौर ,प्रो सिमरजीत कौर और अविनव तिवारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here