सरकारी स्कूलों में पंजाबी भाषा को समर्पित भाषण मुकाबले करवाए

0
425

होशियारपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में पंजाबी मातृ भाषा को समर्पित शैक्षिक और सह शैक्षिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। यह मुकाबले स्कूल, सेंटर, ब्लाक, जिला और राज्य स्तरीय स्तर पर करवाए जा रहे हैं । यह मुकाबले 22 से लेकर 30 नवंबर तक करवाए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गुरशरण सिंह के दिशा निर्देशानुसार सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर में शैक्षिक मुकाबले करवाए गए। स्कूल में विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले, बोल लिखित, आम जानकारी, चित्रकला, सुंदर लेखन मुकाबले करवाए गए। इस दौरान स्कूल प्रमुख परमजीत कौर ने बताया कि इन मुकाबलों के लिए उन्होंने खुद और उनके साथी अध्यापकों रजनीश कुमार गुलियानी, गुरमेल सिंह, दलबीर सिंह आदि ने तैयारी करवाई। उन्होंने बताया कि इन मुकाबलों का मुख्य विषय पंजाबी मां बोली की महत्व, पंजाबी भाषा में लुप्त हो रहे शब्दों की जानकारी, पंजाबी भाषा में मुहावरों और गुरबाणी की व्याख्या करना था। इस मौके स्कूल के अध्यापक गुरमेल सिंह ने बताया कि पंजाबी हमारी मातृभाषा है। हमें अपनी भाषा के विकास इसकी जागरुकता के लिए अधिक से अधिक उपाय करने चाहिए। उन्होंने मुकाबलों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को हौसला बढ़ाते उन्हें आगे भी इसी तरह के मुकाबलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्लो में सातवीं कक्षा की राधिका प्रथम, आठवीं कक्षा का शमशीर द्वितीय, सातवीं कक्षा की मनप्रीत कौर एवं आठवीं कक्षा का करणवीर तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर ब्लॉक मेंटर हरमनदीप सिंह, जसप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here